Abhilash Travels an unique site for Travel Information.

Tuesday, 31 December 2013

प्रेमिका के दरवाजे पर प्रेमी ने खाया जहर

नये साल की पूर्व संध्या पर प्रेमिका के घर शादी का ख्याब लेकर पहुंचे प्रेमी को निराशा हाथ लगी तो उनसे खुद को खत्म करने की ठान ली. उसने प्रेमिका के घर के सामने ही जान देने की कोशिश की. इसके लिए उसने सबके सामने जहरीला पदार्थ निगल लिया. पहले उसे कटरा पीएचसी में भर्ती कराया गया. हालत बिगड़ने पर उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. मामला कटरा के यजुआर गांव का है. प्रेमी के पास से मंगलसूत्र व अन्य गहने मिले हैं. माना जा रहा है, इन्हें वह अपनी होनेवाली पत्नी के लिए लेकर आया था.

जानकारी के मुताबिक, कटरा थाना क्षेत्र के  यजुआर गांव निवासी गणेश ठाकुर (27) गांव की ही एक लड़की से प्यार करता है. मंगलवार की देर शाम वह मंगलसूत्र, टीका सहित अन्य आभूषण लेकर उसके दरवाजे पर शादी करने पहुंच गया. वह प्रेमिका के घर पर हंगामा करने लगा. इस पर लड़की के परिजनों ने उसके साथ धक्का-मुक्की भी की. उसके हंगामा करने पर कटरा पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी. गणोश ठाकुर बार-बार शादी करने की जिद पर अड़ा था. प्रेमिका के इनकार करने पर उसने झोले से जहरीला पदार्थ निकाल कर मुंह में रख लिया.

थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया, पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो वह बेहोश था. उसके झोला से सिंदूर व आभूषण मिले हैं. उसे इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि उसने कोई अत्यंत जहरीला पदार्थ खा लिया है. उसके पैर के मोजा से पुलिस ने सल्फास की गोली भी बरामद की है. डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी. इस बात की जानकारी नहीं मिली है, आखिर कब से उक्त युवती से गणोश प्यार करता था. साथ ही युवती भी गणोश से प्यार करती थी या नहीं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

No comments:

Post a Comment

All copyright reserved to 4maithil.